Independence Day celebration and kavi sammelan organizer

default-image-blog

स्वतंत्रता दिवस और हिन्दी कवि सम्मेलन

देश की आजादी का जश्न हो और कवि सम्मेलन का मंच न सजे, ऐसा होना संभव नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कोने-कोने में कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. देश के शहीदों और रचनाकारों का धन्यवाद करने के लिये आयोजित इन कवि सम्मेलनों में ओज के कवियों का विशेष स्थान होता है. देश के विख्यात वीर रस के कवि इस आयोजन में सामान्य जनमानस को देशभक्ति की उस चेतना से जोड़ने का प्रयास करते हैं, जोकि किसी भी देश के विकास के लिये जरूरी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कवि सम्मेलनों में सबसे अधिक मजबूत स्वर श्री हरि ओम पंवार जी का सुनाई देता है. उनकी कविताएँ सुनने वालों के दिलो-दिमाग में बिजली की तरह प्रवाहित होती हैं. इस क्रम में मदन मोहन समर और गजेंद्र सोलंकी की ओजपूर्ण प्रस्तुतियों से भी शायद ही कोई श्रोता अछूता रह पाता हो. हाल के दिनों में ओज के एक नये स्वरों भी को श्रोताओं ने बहुत सराहा है. सुदीप भोला जैसे नए कवियों ने देशभक्ति और समसामायिक मुद्दों पर अपनी कविताओ से स्वतंत्रता दिवस के कवि सम्मेलन को नूतन ऊर्जा प्रदान की है.

Independence Day celebration and Kavi Sammelan

Independence Day is the most prestigious occasion in India. It is widely celebrated by the school, colleges and the Government & Non- Government organizations. This occasion is deeply connected with the sentiments of every Indian. Different colleges and universities organize Kavi Sammelan for their student and teachers. Many Government organizations also organize event of Kavi Sammelan to make the occasion of Independence Day more meaningful. On this special occasion, audience specially enjoys the patriotic poem by the distinguish poet of veer rash. The legendry poet Hari Om Pawar makes his audience warm hearted with his fiery poem. His powerful voice creates wonder in the heart of the audience. Audience has shown their great affection for the poem of Mandan Mohan Samar, Gjender Solanki and Sudeep Bhola.

Please Contact – +91-9999428213 / 9910453386 to Organize Hasya Kavi Sammelan across the world

Comments